सफाईकर्मियों की हड़ताल से कतरास में गन्दगी का अम्बार

कतरास : सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कतरास शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. दो माह के वेतन भुगतान की मांग पर कर्मी आंदोलन पर हैं.

शहर में जगह जगह गंदगी में ढेर लग गई है. सब्जी पट्टी और थाना के समीप गंदगी के चलते यातायात प्रभावित हो रही है.

विभाग के आला अधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा के बाद वेतन भुगतान किए जाने के आश्वासन मिला था.पूजा के दौरान शहर में सफाई का काम कर्मियों ने बखूबी किया. लेकिन विभाग ने इनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया.

प्रधान सहायक वीरेंद्र भट्ट से कर्मी मिले और अपनी मांगों पर चर्चा की.भट्ट ने कहा कि वेतन का चेक आ चुका है शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विष्णु कुमार बाउरी ने बताया कि जब तक कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे.

Web Title : KATRAS STRIKE SCAVENGERS SQUALOR IN STACK