आरएसपी के स्थानांतरण का विरोध जारी, जलाया सीएम का पुतला

झरिया : आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण के निर्णय से छात्रों का गुस्सा भड़क गया है. विरोध में छात्रों ने कॉलेज गेट पर बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंककर विरोध जताया.

जेवीएम छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह कॉलेज के पूर्व सचिव राकेश सिंह ने कहा कि कॉलेज झरिया की धरोहर है. इसे उजड़ने नहीं दिया जाएगा.

अन्य छात्रों ने भी चेतावनी दी कि कॉलेज का स्थानांतरण का निर्णय रद नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ प्रचंड आंदोलन होगा.

इस मौके पर बंटी अंसारी, सद्दाम हुसैन, प्रदीप यादव, बबली राउत, जसीम अंसारी, मोनू पांडेय, ¨पटू साव, रघु राम, शिवेश कुमार, रॉकी यादव, जेडी खान थे.

Web Title : RSP CONTINUE TO OPPOSE THE TRANSFER BURN CMS EFFIGY