भूली सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी

भूली : बुधवार को भूली सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसमे छात्र छात्राओं ने विज्ञान और गणित पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये.

इस प्रदर्शनी में लगभग 350 छात्रों ने भाग लिया था. छात्रों ने स्वच्छता, सीवर सिस्टम, वायु प्रदुषण, विद्युत् के प्रभाव, जलवायु परिवर्तन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये थे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेज बहादुर सिंह, सिम्फर के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ललन कुमार, डा. जेके पाण्डेय, डा. सुधीर कश्यप थे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम का उदेश्य बच्चो में वैज्ञानिक दृष्टीकोण को विकसित करना और उनकी प्रतिभा को उभारना बताया.

उन्होंने कहा की इस मेले में चयनित होने वाले छात्र प्रांतीय स्टार की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव धर्मवीर आलोक ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी अर्जुन प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, कनिष्क कुमार, गणेश झा, खगेन्द्र नाथ दुबे, राजन सहाय, ललित कुमार, संतोष गुप्ता, संतोष सिन्हा, प्रवीन कु. मिश्र, अरविन्द कुमार मनोज ठाकुर शिव शंकर सिंह,मनोज कर्ण, हेमंत दास, जय कुमार, पंकज कुमार, उदय प्रताप का सराहनीय योगदान था

इन बच्चो ने पहना जीत का ताज

शिशु वर्ग – रामानुज प्रसाद साव, देवेंस कुमार, स्नेहा कुमारी, करीना कुमारी, उतम कुमार, निखिल कुमार

बाल वर्ग – रोहित कुमार, हिमांशु मिश्रा, विश्वदीप राज, जूही कुमारी, प्रिंस कुमार, प्रीटी कुमारी,

किशोर वर्ग- डौली पाण्डेय, प्रतिक कुमार,जिआउल हसन,अश्विनी कुमार, अविनाश अमन,

तरुण वर्ग- अभिषेक राज, रौशनी कुमारी, सूरज प्रसाद, राहुल कुमार, विशाल, अमन

Web Title : SARASWATI VIDYA MANDIR IN SCIENCE EXHIBITION