बीसीसीएल सीएमडी से मिले सीएमओएआई शाखा के प्रतिनिधि

धनबाद : बीसीसीएल सीएम्ओएआई शाखा के सदस्य शनिवार को अध्यक्ष अनिरुद्ध पाण्डेय के नेतृत्व में बीसीसीएल के सीएमडी एन कुमार से विभिन्न मांगो को लेकर मिले. मुख्य मांगो में जूनियर अधिकारियों के वेतन विसंगति, आवास भत्ता कोल इंडिया के नियमानुसार दिए जाने की मांग शामिल थी.

उन्होंने आवास की कमी और क्वार्टर की दयनीय स्थिति से सीएमडी को अवगत करते हुए कहा की जो अधिअकारी आवास में रहते है उन्हें एचआरए की सुविधा मिलती है. लेकिन जो अधिकारी रेंट पर रहते है उन्हें एचआरए की सुविधा से वंचित रखा जाता है.

जिसपर सीएमडी ने उन्हें आश्वस्त किया की जो अधिकारी रेंट पर रहते है उन्हें आवास भत्ता दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने विसंगति का भी मुद्दा जल्द हल कर लेने का भरोषा दिया.

बैठक में कंपनि के पीके सिंह, एके सिंह, डा. डीके सिंह, अखिलेश सिंह किशोर यादव आदि उपस्थित थे

Web Title : BCCL CMD BRANCH MET REPRESENTATIVES OF SIMOAAI