बीसीसीएल ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 119वीं जयंती के अवसर पर बीसीसीएल ने कोयलानगर में अवस्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर उनको श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डी.सी. झा, निदेशक (कार्मिक) बी.के. पण्डा, निदेशक (वित्त) के.एस. राजशेखर, महाप्रबन्धक (उत्खनन) के.के. त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (कल्याण) सह निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव एस. सूद, उप महाप्रबन्धक (जन सम्पर्क) आर.आर. प्रसाद, उप महाप्रबन्धक (अधि.स्था.) यू.पी. नारायण, उप महाप्रबन्धक (कर्मचारी स्थापना) बी. सिंह, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक-प्रशा.) संतोष कुमार सिन्हा, प्रबन्धक (कार्मिक-प्रशा.), ए.के. सिंह, प्रबन्धक (कार्मिक-औ.सं.) भवानी बन्दोपाध्याय, मुख्य प्रबन्धक (उत्खनन) जे.पी. इश्वर एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Web Title : BCCL CELEBRATED NETAJI BIRTH ANNIVERSARY

Post Tags:

BCCL Netaji