बीसीसीएल में मेगा प्रोजेक्ट खोलने की तैयारी

धनबाद : बीसीसीएल में भी अन्य कोल कंपनियों की तरह मेगा प्रोजेक्ट खोलने की तैयारी पर कोयला मंत्रालय ने दिशा निर्देश दिया है. प्राइम कोल की बढ़ती मांग को देखते हुए सेंट्रल माइनिंग प्लानिंग डिजाइन लि ने बोर हॉल के माध्यम से सर्वे कर प्राइम कोल के बड़े भंडार का पता लगाया है.

इस रिपोर्ट के आधार पर बीसीसीएल में मेगा प्रोजेक्ट खोला जाएगा. कोयला मंत्रलय के अनुसार कंपनी की उत्पादन क्षमता सौ मिलियन टन होनी चाहिए.

मंत्रलय चाहता है कि मेगा प्रोजेक्ट सालाना 25 से 30 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करें. एसईसीएल एक प्रोजेक्ट से करीब 20 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करता है जबकि बीसीसीएल के 50 प्रोजेक्ट मात्र 20 से 30 मिलियन टन कोयला उत्पादन करते है.

नए प्रोजेक्ट खुलने से बीसीसीएल देश में प्राइम कोल की जरूरत को पूरा करने में सक्षम साबित होगी तथा इससे धनबाद की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

Web Title : BCCL MEGA PROJECT SET TO OPEN