बीसीसीएल में आरटीआई पर सेमिनार

धनबाद : धनबाद के मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से सूचना अधिकार विषय पर बुधवार को बीसीसीएल में एक सेमिनार आयोजित किया गया.
 केन्द्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर इस सेमिनार में बीसीसीएल के क्षेत्रों के प्रथम अपीलीय पदाधिकारी-सह-महाप्रबंधक एवं जन सूचना पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.
 सेमिनार में बताया गया कि आरटीआई आवेदन का कैसे निष्पादन करें.
 आईएसएम की व्याख्याता डाॅ मृणालिनी पांडेय ने सूचनाधिकार अधिनियम के प्रावधानों एवं पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं इसके महत्व को बताया.
 बीसीसीएल मुख्यालय के केन्द्रीय जन सूचना पदाधिकारी डाॅ एके सिंह ने उपस्थित जन सूचना पदाधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों एवं केस स्टडी पर चर्चा की.
 सेमिनार को कुसुंडा महाप्रबंधक एके सिंह ने भी सं‍बोधित किया.
 कार्यक्रम का संचालन आरएन विश्वकर्मा, वरीय प्रबंधक एसके झा ने संयुक्त रूप से किया.

Web Title : BCCL SEMINAR ON RTI