संथालिया के चुनाव कार्यालय का शटर डाउन, पसरा सन्नाटा

धनबाद : झरिया के धुवाटांड़ स्थित कॉमर्स हाउस में मेयर प्रत्याशी प्रदीप संथालिया का चुनावी कार्यालय का शटर डाउन हो चुका है.

मीडिया में संथालिया द्वारा चुनाव मैदान से हटने संबंधी पत्र जारी होने के बाद ही कार्यालय का शटर गिरा दिया गया.

उनके चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी.

धनबाद को संथालिया के रूप में एक सक्षम मेयर मिलने की कयास लगाए जा रहे थे.

चुनावी कार्यालय में समर्थकों की भीड़ लगी रहती थी.

वे अगर मैदान में होते तो कार्यालय की रौनक और ज्यादा बढ़ती.

अब वहां रौनक की जगह सन्नाटा है. चर्चा यह भी है कि संथालिया दो—तीन दिनों के लिए कोलकता गए हैं.

वहां से लौटने के बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.

अगर वे पुन: चुनाव में सक्रिय होंगे तो चुनावी कार्यालय में ​िफर रौनक लौटे आएगा.

Web Title : SONTHALIYA ELECTION OFFICE SHUTTER DOWN SPREAD SILENCE