एक महीने के अंदर टूटा डिवाइडर

धनबाद : पुलिस लाइन व आइएसएम गेट के पास प्रशासन द्वारा सुरक्षा के ख्याल से लगाए गए आधा से ज्यादा डिवाइडर एक महीने के अंदर ही टूट गया.

जहां डिवाइडर लगाया गया है वहां अक्सर छोटे—बड़े वाहन फंसता था, जिससे घंटों यातायात जाम हो जाया करता था.

उस जगह में कई बार छोटी—बड़ी गाड़ियां सीमेंट की बनी डिवाइडर पर चढ़ी है.

सीमेंट से बनी डिवाइडर की उसकी उंचाई कम है.

सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन ने जहां सीमेंट का डिवाइडर खत्म होता है उसके आगे उंचे प्लास्टिक के डिवाइडर लगाए.

प्लास्टिक का डिवाइडर लगाए जाने के बाद वाहनों का फंसना लगभग बंद है.

लेकिन प्लास्टिक का डिवाइडर आधा से ज्यादा टूटने के बाद वाहनों के फंसने की पुन: संभावना बनती जा रही है.

यहां उल्लेख करना जरूरी है कि डिवाइडर को आखिर किसने तोड़ा, किसी शरारती तत्व ने या किसी वाहन चालक ने इसे रौंद दिया?

वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि फंसी गाड़ियों को निकालकर यहां के कुछ शरारती तत्व कमाई करते थे.

डिवाइडर बनाए जाने के बाद गाड़ी का फंसना बंद हो गया, जिससे उन सबकी कमाई रूक गयी है.

कमाई रूकते देख उन्हीं तत्वों ने डिवाइडर को तोड़ डाला.

कमाई करनेवाले तत्व को गाड़ी फंसने की प्रतीक्षा रहती है.

एक गाड़ी को निकालने में वे लोग दो—तीन हजार रूपये की कमाई कर लेते हैं.

गाड़ी निकालने के लिए वे लोग छोटे—छोटे उपकरण की भी व्यवस्था कर लेते हैं.

प्रशासन इस बात की तहकीकात कर पता लगाए कि आखिर शटर किसने तोड़ा?

Web Title : DIVIDER BROKEN WITHIN A MONTH

Post Tags:

divider