चोरी के 22 मोटर साइकिल इंजन बरामद

धनबाद : बैंक मोड़ थाना पुलिस ने गुप्त कबाड़ी पट्टी में एक मोटर साइकिल पार्टस के दूकान में छापेमारी की.

दुकान मालिक का नाम शहनवाज है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उस दूकान में चोरी के इंजन व अन्य पार्ट—पूर्जे बेचे जा रहे हैं.

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एएसआई सुनील कुमार तथा सिविल दस्ता के जवानों ने छापेमारी कर मोटर साइकिल के 22 इंजन बरामद किया.

इंजन के नंबर को दूकानदार ने मिटाकर टेम्परिंग कर दिया था.

पुलिस को आते देख दुकानदार फरार हो गया.

पुलिस दुकानदार की तलाश कर रही है.

Web Title : POLICE RECOVERED 22 STOLEN MOTORCYCLE ENGINES