होम सेंटरों पर नहीं होगी बी.एड. की प्रैक्टिकल परीक्षा

धनबाद : विनोबाभावे विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

पहली बार यह परीक्षा होम सेंटरों के बजाय दूसरे केंद्रों पर ली जाएगी.

परीक्षा के लिए कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं.

तीन से पांच कॉलेजों के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

धनबाद के 12 बीएड कॉलेजों के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

हर केंद्र पर चार- चार कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

बीएड सत्र 2013-14 का प्रैक्टिकल एग्जाम 5 से 13 मई के बीच होगा.

धनबाद के सभी कॉलेजों की परीक्षा 10 से 13 मई के बीच होगी.

अब तक बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटरों पर ही होती थी. इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से एक्सटर्नल एग्जामिनर भेजे जाते थे.

 

जिलेमें ये तीन केंद्र बनाए गए

एसएसएलएनटी कॉलेज : अलइकराटीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गोविंदपुर, विश्वेश्वरैया बीएड कॉलेज, गोविंदपुर, धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, निरसा और गुरुनानक कॉलेज, धनबाद के छात्रों की परीक्षा इस केंद्र पर होगी.

गुरुनानक कॉलेज, धनबाद : दामोदरवैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, झरिया, आरएसपी कॉलेज, झरिया, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, धनबाद और रवि महतो बीएड कॉलेज, महुदा के छात्रों की परीक्षा इस केंद्र पर होगी.

आरएसपीकॉलेज, झरिया : एसएसएलएनटीमहिला कॉलेज, धनबाद, राजीव गांधी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, डिगवाडीह, प्रांजल बीएड कॉलेज, बलियापुर और बीबीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, धनबाद के छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम इस केंद्र पर होगा.

 

प्रयोग सफल रहा, तो आगे भी लागू होगा

विभावि के डीन प्रो पी शेखर ने कहा है कि बीएडके प्रैक्टिकल एग्जाम को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इसका आयोजन बाहरी केंद्रों पर किया जा रहा है.

विवि प्रशासन की ओर से यह एक प्रयोग किया गया है. यदि यह सफल रहता है, तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा.

 

निजी बीएड कॉलेज प्रबंधन में नाराजगी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड सत्र 2013-14 की प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर पर नहीं कराने से निजी बीएड कॉलेज प्रबंधन ने नाराजगी व्यक्त की है.

अलइकरा बीएड कॉलेज गोविंदपुर के सचिव डॉ एस खालिद ने कहा कि यदि विवि प्रशासन प्रैक्टिकल परीक्षा में पारदर्शिता लाने की बात करती है, तो पहले स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा में होम सेंटर की प्रथा बंद करे.

सभी परीक्षा के लिए एक्सटर्नल विवि प्रशासन की ओर से तय किया जाता है. ऐसे में पक्षपात होने का कोई सवाल ही नहीं है.

Web Title : BED PRACTICAL EXAMS WILL NOT CONDUCTED AT HOME CENTRES