1 मई से होगी श्रमशक्ति अभियान की शुरुआत

धनबाद : श्रमशक्ति अभियान की शुरुआत एक मई से की जाएगी. उसी दिन से असंगठित कर्मकारों का निबंधन भी शुरू कर दिया जाएगा.

मंगलवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण सचिव सह श्रम आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर श्रम शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक की.

डीसी केएन झा ने सचिव को बताया कि 1 मई को गोविंदपुर प्रखंड परिसर में अभियान की शुरुआत की जाएगी.

5 मई को कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा.

डीसी ने बताया कि सभी नियोजन प्रतिनिधि, श्रमिक प्रतिनिधि, विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि, घरेलू कामगार संघ, फुटपाथ दुकान संघ और हॉकर प्रतिनिधियों के साथ धनबाद के श्रम अधीक्षक ने बैठक कर उन्हें योजना की जानकारी दे दी है.

Web Title : SHRAMSHAKTI ABHIYAN BEGAN FROM 1ST MAY