भाजपा नेता उचित महतो गिरफ्तार

धनबाद : पाथरडीह, सुदामडीह पुलिस व महिला पुलिस टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर सुदामडीह निवासी भाजपा नेता उचित महतो को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें धनबाद जेल भेज दिया गया.

उचित महतो वार्ड संख्या 52 की पार्षद प्रियंका देवी के पति हैं.

उसपर पाथरडीह पुलिस ने थाना में घुसकर मारपीट करने, पुलिस की वर्दी फाड़ देने, सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सड़क जाम करने के खिलाफ कांड संख्या 224/13 के तहत मामला दर्ज था.

मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था.

पुलिस इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी कर चुकी है.

Web Title : BJP LEADER UCHIT MAHATO ARRESTED