सरकार मांग पूरी न करे तो होगी आन्दोलन

कुड़मी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष के नेत्त्व में धनबाद परीषदन में समीक्षा बैठक हुई.

जिसमे पिछले दिनो कुड़मी जाति को अनुसुचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर बुलाये गये झारखण्ड बंद के सफल संचालन एवं संगठन के विस्तार के साथ साथ प्रखण्ड से लेकर पंचायत स्तर तक मोर्चा को सस्खत करने पर कार्यकर्ताओ के साथ विचार विमर्श किया गया.

वही आगे के आन्दोलन की रणनिति पर बल दिया गया.

केन्द्रीय अध्यक्ष शीतल उद्धार ने बताया कि राज्य सरकार ने कुड़मी जाति के खिलाफ जाते हुए कुछ दस्तावेज केन्द्र सरकार को भेजा है जिसे वापस लेने की मांग के लिए ही झारखण्ड बंद बुलाई गई थी.

अगर अब भी सरकार नही चेती तो इससे भी उग्र आन्दोलन के लिए मोर्चा बाध्य होगी .

मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव गणपत महतो ने कहा कि मोर्चा वर्षो वर्ष से कुड़मी जाति को अनुसुचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है और आगे भी आन्दोलन जारी रहेगा.

Web Title : IF THE GOVERNMENT DOES NOT HAVE DEMAND MOVEMENT

Post Tags:

Government