पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा बनाएगी सरकार

धनबाद : सूबे की हेमंत सरकार का पतन एवं पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार का बनना तय है. पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार ही झारखंड का विकास करेगी. यह घोषणा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने की.

वे रविवार को भूदा में भाजपा की सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर कांग्रेस, झाविमो, जदयू एवं आजसू को छोड़कर दर्जनाधिक नेता भाजपा में शामिल हो गए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने सभी को पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया.

सांसद ने आने वाले चुनाव में झारखंड की जनता से भाजपा युक्त झारखंड का संकल्प पूरा करने का आह्वान किया.

राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है.

अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार व संचालन भाजयुमो अध्यक्ष कामदेव ने किया.

भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा, सचिव नरेश कुमार, एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, झाविमो जिला कार्यसमिति सदस्य राधा देवी, जदयू के संजय यादव, बिंदेश्वरी यादव, आजसू के सुनील ठाकुर, राजेश रजवार, सोनू कुमार, पंकज रजवार, विक्की गोस्वामी, सुधीर यादव, बबलू कुमार, टिंकू साव व सुमित दास शामिल हैं.

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नितीन भट्ट, रीता यादव, पंकज सिन्हा, सुनील सिंह, बबलू सहाय, रुणकी गुप्ता, सावित्री देवी, मनोज मालाकार, राजेश दास आदि मौजूद थे.

Web Title : BJP WILL GET FULL MAJORITY IN ASSEMBLY ELECTION