6 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा 546वां प्रकाश पर्व

धनबाद : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 546वां प्रकाश पर्व 6 नवंबर को बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या यानी पांच नवंबर को कोइरीबांध झरिया से बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा.

इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पलविंदर सिंह की अध्यक्षता महत्वपूर्ण बैठक हुई.

पलविंदर सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए उच्च कोटि के रागी जत्था भाई मनजीत सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर एवं कथा वाचक भाई फूला सिंह तख्त श्री केशगढ़ साहिब पधार रहे हैं.

पांच नवंबर को दोपहर 12 बजे कोइरीबांध गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा और सायं छह बजे बड़ा गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा.

छह नवंबर को गुरुद्वारा परिसर के भव्य पंडाल में मुख्य दीवान सजाया जाएगा.

इस दौरान सभी सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर आपदा पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की और जम्मू बाढ़ में सहायता राशि भेजने की सभी से अपील की.

इस अवसर पर महासचिव मनजीत सिंह, सचिव सतपाल सिंह ब्रोका, धर्म प्रचार सचिव जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह सलूजा, राजिंदर सिंह चहल, दलबारा सिंह, दविंदर सिंह गिल, वीर सिंह, मंगल सिंह, पूरन सिंह, करम सिंह, लाभ सिंह, निरंजन सिंह, कनसो कौर, बलविंदर कौर मौजूद थे.

 

नगर कीर्तन का रूटचार्ट

  • नगर कीर्तन पांच नवंबर को दोपहर 12 बजे झरिया स्थित कोइरीबांध गुरुद्वारा से श्री गुरुग्रंथ साहिब जी एवं पालकी साहिब की अगुवाई में प्रारंभ होगा.
  • यहां से बाटामोड़ होते हुए, देशबंधु सिनेमा, मातृसदन, लाल बाजार, लक्षमनिया मोड़, कतरास मोड़ दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगा.
  • यहां से गाड़ियों द्वारा बस्ताकोला, धनसार रोड, कुमार टॉकीज, जोड़ाफाटक सचदेवा भवन दोपहर तीन बजे पहुंचेगा.
  • एक घंटे विश्राम के बाद चार बजे नगर कीर्तन पुन: आरंभ होकर शक्ति मंदिर, गुरुनानक पुरा गुरुद्वारा, पानी टंकी, बैंक मोड़ होते हुए सायं छह बजे बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगा.
Web Title : 546 PRAKASH PARV WILL BE CELEBRATED ON 6 NOVEMBER