भामसं के अधिवेशन में सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना

धनबाद: भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश का दो दिवसीय त्रैमासिक अधिवेश्न भूली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को आयोजित किया गया. अधिवेशन में पूरे झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. वक्ताओं ने अधिवेशन में केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की. संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोदिनी दास ने मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार मजदूर विरोधी कार्य कर रही है. केन्द्र सरकार काॅरपोरेट जगत के लोगों के शिकंजे में है. सरकार की आर्थिक नीतियां काॅरपोरेट जगत ही तय कर रहा है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए संघ का दायित्व बढ़ गया है. अधिवेशन को संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन, संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. पहले दिन के अधिवेशन को दो सत्र में बांटा गया था. सुबह के दस बजे ध्वजोतोलन कर अधिवेशन के पहले सत्र की शुरूआत हुई, जो दोपहल के तीन बजे तक चली. दूसरे सत्र में महामंत्री ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अधिवेशन का समापन रविवार को होगा.

Web Title : BMS CONDEMNED ANTI LABOUR POLICIES OF GOVERNMENT

Post Tags:

BMS