बीएमएस ने किया FDI का विरोध

धनबाद : सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने  FDI को देश से बाहर  करने समेत कुल बारह सूत्री मांगो  के समर्थन में आज BMS यानी  की भारतीय मजदुर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धनबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

संघ के जिला मंत्री रमेश चौबे ने कहा की टेलकॉम सेक्टेर में सत प्रतिशत FDI की मंजूरी सरकार ने दे दी है जो कतई मंजूर नहीं है सरकार बारह मांगों पर धयान देने चाहिए.

Web Title : BMS PROTEST FOR 100 PERCENT FDI IN TELECOM SECTOR