पूजा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झामुमो का धरना

धनबाद : पूजा मंडल हत्याकांड का खुलासा करने व उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने समेत कई अन्य मांगों के समर्थन में झामुमो ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

धरना जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू के नेतृतव में दिया गया जिसमे भारी संख्या में गोविंदपुर कांड्रा  के ग्रामीणों ने भाग लिया.

गौरतलब है की दो दिन पूर्व पूजा मंडल की निर्मम हत्या उसकी सगाई के चौबीस घंटे के भीतर कर दी गयी थी और  इस मामले में आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है.

इसके अलावा झामुमो नेता निमाई महतो  के हत्याकांड  मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

विगत चौदह सितम्बर को धरकिरो में युवा झामुमो नेता निमाई महतो  की हत्या तालाब  से नहा कर लौटने के क्रम  में गोली मारकर कर दी गयी थी.

Web Title : JMM DHARNA FOR ARREST OF THE KILLERS OF PUJA