बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन का धरना समाप्त

धनबाद : अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल ऑफिसर्स एसोसिएशन का दो दिवसीय धरना बुधवार को समाप्त हो गया. धरना को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव गया प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन के समक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तीन सूत्री मांगों को रखा है.

जिसमें जेटीओ, एसडीई व उसके बराबर कैडर का स्टेंडर्ड वेतनमान लागू किया जाए. सीपीएसयू व पहला टीबीपी को लागू किया जाए समेत कई अन्य मांगें शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना जाएगा तो एसोसिएशन जल्द ही आगे की रणनीति तय कर आंदोलन को और तेज करेगा. इस दौरान पीके सिन्हा, डीडी राम, संजय कुमार, जेएन दास समेत काफी संख्या में जेटीओ व एसडीई मौजूद रहे.

Web Title : BSNLOFFICERS ASSOCIATION ENDED ENCOMPASS