नेत्रदान के लिए पदयात्रा निकाल किया जागरूक

धनबाद : बंगाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा बुधवार को नेत्रदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में पदयात्र निकाली. इस यात्र मे सभी संप्रदाय के लोगों के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.

लोगों से आग्रह किया गया कि मृत्यु के बाद अपनी आखें दूसरे को दान करें मौके पर अतनु गुप्ता, गोपाल भटटाचार्य, कंचन डे, संदीप सेन, स्वपन माजी व अन्य शामिल थे.

Web Title : BE FIRED FOR EYE DONATION AWARENESS WALK