नेत्र जाँच शिविर में नेत्रदान का लिया संकल्प

धनबाद : धनबाद के पुराना बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आज मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया जहां मरीजो ने न सिर्फ अपने आंखो की जांच कराई बल्कि मरणोपरांत नेत्र दान करने का संकल्प भी लिया.

इसके लिए संस्था की ओर से उपलब्ध कराये गये संकल्प पत्र को भी भरा. नयनदीप आई होस्पीटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में बच्चो से लेकर वृद्ध तक के आँखो की जाँच आधुनिक मशीनो के द्वारा किया गया साथ उचित चिकित्सय परामर्श भी दिया गया.

मौके पर उपस्थित नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुमिता सिन्हा ने कहा कि प्रदुषण के कारण आँखों में कई तरह के इन्फेक्शन हो जाते है इसलिए हर छह महीने पर लोगों को अपनी आँख की जांच करवानी चाहिए.

साथ ही समय समय पर आंखो का ड्राप भी इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आज के परीवेश में युवा भी आंखो की बिमारी से ग्रसित हो रहे है जिसका एक मुख्य कारण ज्यादा समय कम्पयुटर पर बिताना है.

 

Web Title : EYE TO EYE DONATION CAMP WAS RESOLVED