हादसे में शिकार युवकों को दी गई श्रधांजलि

राजगंज : गुरुवार को राजगंज डिग्री कॉलेज में बुधवार को सड़क हादसे का शिकार हुए राजगंज के दोनों युवको की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. कॉलेज के प्राध्यापको व सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने दिवंगत युवको को श्रंद्धांजलि दी. प्राचार्य नारायण चंद्र महतो ने बताया की विशाल उनके कॉलेज के पार्ट थर्ड का छात्र था. वह पढ़ने में काफी तेज था. उसकी मौत कॉलेज की अपूर्णीय क्षति है. शोक सभा में प्राध्यापक पी के त्रिवेदी, डी एन शर्मा, शेफाली पाण्डेय, त्रिवेणी महतो, आशु महतो, रामनंदन सिन्हा सहित छात्र नेता सूरज सोनी, मयंक, गगन, जिशान, विकाश, छोटेलाल, गौरव, सुमित, गोलू, हेमंत इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : TRIBUTE TO TWO YOUTH DEATH IN A ACCIDENT