मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन

झरिया : लोदना क्षेत्र जेलगोरा अस्पताल में बुधवार को नारी शक्ति समिति की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान जांच कराने वालों में कूल 43 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया.

उन सभी का ऑपरेशन बीसीसीएल के कोयला नगर अस्पताल में किया जायेगा.

बुधवार को शिविर का उद्घाटन समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी माजि की धर्मपत्नी सुनीता माजि ने किया.

इसके बाद उन्होंने अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर का उद्घाटन की.

नेत्र जांच के लिए डॉ. ईश्वर चंद जैसवारा, डॉ. वंदना ठाकुर, विपुल कुमार, जेलगोरा के सीएमओ डॉ. ए बनर्जी, डॉ. विणा गुप्ता, ए सिंह, माणिक आदि ने किया.

संबोधित करते हुए सुनीता माजि ने कहा कि जांच कराने वाले लोगों कोे किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

उनके आंख का आॅपरेशन, दवा, लैंस आदि मुफ्त में दिया जायेगा.

मौके पर मीना पांडेय, माधुरी ओझा, शोभा राय, रजनी, स्नेहा आदि उपस्थित थे.

Web Title : NARI SHAKTI SAMITI ORGANIZED GLAUCOMA EYE SCREENING CAMP