भारतीय जनता युवा मोर्चा की पहली कार्यसमिति की बैठक शुरू

धनबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद जिला की पहली कार्यसमिति की बैठक जोडफाटक इंडस्ट्रीज एंड चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स भवन में आयोजित की गयी.

इस  मौके पर  सांसद पीएन सिंह , मेयर , चंद्र शेखर अग्रवाल , सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल , विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह , भाजपा के पूर्व एवम वर्तमान जिला अध्यक्ष , मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विशेष तौर से कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे.

इस मौके पर सभी  वक्ताओ  ने  बीजेवाईएम की मजबूती, संगठन का विस्तार सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया. 

धनबाद में बिजली की बढ़ती आँख मिचौली पर सांसद पीएन सिंह कहा की धनबाद में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तेजी से चल रहे मरम्मती कार्य को लेकर फिलहाल दिक्कत  रही है व्यवस्था ऐसी बन रही की  भविष्य में किसी भी आंधी पानी में बिजली व्यवस्था नहीं चर्मरायेगी.

Web Title : BHARATIYA JANATA YUVA MORCHA FIRST WORKING COMMITTEE MEETING STARTS