झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग की जन सुनवाई

धनबाद : राज्य में बढ़ती बिजली की खपत एवं बिजली  दर निर्धारण  को लेकर झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग की जन सुनवाई आज धनबाद के टाउन हॉल में हुई. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनएन तिवारी एवं सदस्य सुनील वर्मा की उपस्थिति में आयोग की सुनवाई आरम्भ  हुई.

इस दौरान ,झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड एवं झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अधिकारीयों  के साथ साथ छोटे एवं बड़े उद्योगों के मालिकों तथा आम लोग भी शामिल हुए.

विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा की पिछले दो तीन वर्षों से विद्युत दर में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गयी है ,जिस तरह से विभाग में खर्च बढ़ रहें है अगर विद्युत दर में वृद्धि नहीं की गयी तो सुधारात्मक कार्यवाई में विलम्ब होगी जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा.

Web Title : JHARKHAND STATE ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION HEARING