बच्चे की मौत की जांच शुरू

धनबाद : पीएमसीएच में गुडडू की मौत के मामले की जांच शुरू हो गयी है. मालूम हो यह मामला विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में उठाया था.

मामले की जांच का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया. मुख्यमुत्री के आदेश पर उपायुक्त कृपानाथ झा ने एक जांच कमेटी बनायी.

इसमें सिविल सर्जन धनबाद डॉ0 अरूण कुमार सिन्हा और एडीएम लाॅ एण्ड आर्डर बीपीएल दास को शामिल किया गया है.

बुधवार को यह जांच कमेटी पीएमसीएच जाकर सभी बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी.

सिविल सर्जन ने बताया कि पीएमसीएच को कारण बताओ नोटिस भेजा जा चुका है.

पूछा गया कि कतिपय कारणों से घटना हुई और इसके लिए कल सुबह तक का समय दिया गया है.

इसके बाद जांच कमेटी पीएमसीएच जाकर सारी बिन्दुओं पर जांच करेगी.  

मालूम हो कि धनबाद पीएमसीएच में होली से पहले शर्पदंश के शिकार मरीज के इलाज में चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप परिजनों ने लगाया तो सीनियर डॉक्टर के साथ हुई बदसलुकी की बात कह कर होली के एक दिन पूर्व जूनियर डॉक्टर सभी विभागों का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ गए.

सभी विभागों के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. इस दौरान इलाज नहीं होने से गंभीर अवस्था में झरिया के बेनगड़िया से लाए गुड्डू का ईलाज नहीं हो सक.

उसने ईलाज के अभाव में दम तोड़ दिया.

इस मामले को राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने गंभीरता से लेकर धरना दिया. दोषी चिक्तिसकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

Web Title : INVESTIGATION OF CHILD DEATH AT PMCH STARTED