गांधी नगर में जलसंकट, जनता आक्रोशित

धनबाद : गर्मी ने अभी कोयलांचल में दस्तक ही दी है और पानी के लिए जनता का त्राहिमाम शुरू हो गया है.

गांधी नगर की जनता ने जलापुर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग हीरापुर सहायक अभियंता के कार्यालय का घेराव किया.

कार्यालय से एसडीओ के नदारद रहने पर प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ शहर का चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

पेयजल स्वच्छता विभाग के खिलाफ न्यायालय में पीआईल दायर करने की चेतावनी दी.

घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि गांधी नगर में करीब 50 हजार की आबादी निरंतर निगम को होल्डिंग के नाम पर टैक्स देती है.

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. विभाग पाइप खराब होने और रिपयरिंग का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है.

जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो जोरदार आन्दोलन होगा.

Web Title : PEOPLE OF GANDHI NAGAR ARE OUTRAGEOUS FOR WATER CRISIS