सीएस ने पीसीपीएनडीटी एक्ट पर दिखायी सख्ती

धनबाद : धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय में डिस्ट्रीक्ट लेवल ओरियनटेशन प्रोग्राम के तहत जिला स्वास्थ समिति की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट पर बैठक हुई.

इसमें जिले भर के अल्ट्रासोनोग्राफी जांच केंद्र के संचालक थे.

बैठक में धनबाद सिविल सर्जन डा0 अरूण कुमार सिन्हा ने सभी संचालको को पीसीपीएनडीटी एक्ट का गम्भीरता से पालन करने का निर्देश दिया.

यह भी कहा कि जो भी संचालक नियम के विरूद्ध पाये जाएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने को लेकर जिला स्वास्थ विभाग सख्ती के साथ नरमी भी दिखा रहा है.

कुछ दिनों पहले ही धनबाद के क्लिनिलैब और  जामताड़ा के डिजीटल एक्सरे लैब में छापामारी कर वहां की मशीनें स्वास्थ्य विभाग पहले ही सील कर चुका है.

सीएस ने कहा कि जो भी संचालक नियमों का विधिवत पालन नहीं करेंगे उनकी मशीनें ही केवल सील नहीं की जाएंगी बल्कि संचालकों के खिलाफ केस भी दर्ज होगा.

Web Title : CS ACT STRICTLY OVER PSPNDT ACT

Post Tags:

PSPNDT Act CS