जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया बिहार सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन

धनबाद :  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का 66 वाँ जन्मदिन जहाँ बिहार में कार्यकर्ताओ द्वारा धूम धाम से मनाया गया तो धनबाद के गाँधी सेवा सदन में भी जदयू कार्यकर्ताओ ने केक काट कर नितीश कुमार का जन्मदिन मनाया.

इस मौके पर मुख्य रूप से जदयू के प्रदेश अध्य्क्ष जलेश्वर महतो ने केककाट कर सभी को खिलाया और नितीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाये दी.

जन्मदिन मानाने प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्त्ता पहुचे थे. वही जलेश्वर महतो ने बताया की नितीश कुमार अपने आप में एक शख्सियत है जिनके राज में बिहार का लगातार विकाश हो रहा है.

नितीश कुमार का बिहार में शराब बंदी अपने आप में एक बड़ा फैसला है लोग आज भी इस फैसले का सम्मान और समर्थन कर रहे है.

लेकिन झारखण्ड में शराब बंदी को लेकर किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया जा रहा है जबकि झारखण्ड की आधी आबादी शराब बंदी के समर्थन में है.

Web Title : BIHAR CHIEF MINISTER NITISH KUMAR JDU ACTIVISTS CELEBRATED BIRTHDAY