माहुरी वैश्य महामंडल का 106 वां अधिवेशन संपन्न

धनबाद : माहुरी वैश्य महामंडल की 106 वीं अधिवेशन सह कार्यकारिणी की बैठक में समाज के उत्थान एवं आगे की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.

बैठक में भारी संख्या में महामंडल के महिला व पुरूष प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस दो दिवसीय माहुरी वैश्य महामंडल अधिवेशन का शुभारंभ कुलदेवी मां मथूरासिनी की पूजा अर्चना से हुई. पूजा अर्चना के बाद बैठक शुरू हुआ और समाज के समस्या, एकजुटता पर सहित कई अहम् मुद्दों पर  गहराई से विचार  किया गया हुई.

इधर महामंडल के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि 2 मार्च को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें समाज के सैकड़ो लोग भाग लेंगे.

Web Title : VAISHYA MAHURI THE CORPORATIONS 106 TH SESSION