आपदा से बचाव के तौर तरीके से रूबरू हुए डीएभी के छात्र

झरिया : जन जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचक बल कोलकाता की 42 संसदीय टीम की ओर बुधवार को पाथरडीह स्थित डीएभी स्कूल मोहनबाजार में आपदा से बचाव के तौर तरीके की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में स्कूल भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे. राष्ट्रीय आपदा से बचने के तौर तरीके जिसमें बाढ़, आपदा, भूस्खलन, भूकंप, चक्रवात, से नीपटने के उपाय व इन समस्याओं से बचने का उपाय बताया गया. टीम ने लोगों को बताया की इस तरह की घटना होने पर वे कैसे बचे, इसके लिए किसकी सहायता लेनी चाहिए, कैसे लोगों को सहायता करनी चाहिए प्रमुख है. इसके अलावा टीम ने कृत्रिम विधि से स्वांस वापस लाने की प्रक्रिया, हड्डी टूटने पर प्राथमिकी उपचार, रक्त स्राव आपातकालीन गति विधियां, बर्निंग, बाढ़ के समय घरेलू उपाय, भूकंप से कैसे बचे, खुला मैदान में आ जाये, बिजली खंभे से दूर रहने की बारे बताया. भूकंप आने पर विद्यालय के बेंच, टेबुल के नीचे बैठ जायें. कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट विजय चौधरी, इंसपेक्टर मुकेश वर्मा, एसआइ डीएम पांडा, नर्सिंग महिला सरोजनी रानी, सोनियां, सहायक महादेव कुमार, विवेक चौधरी, किशोरी मंडल, अवधेश गिरि, भेला आदि थे.

Web Title : DAV PATHERDIH STUDENTS LEARN PREVENTION FROM DISASTER