गरीब परीवार के बच्चो के बीच गर्म वस्त्र का वितरण

धनबाद : बढते ठंड के मौसम को देखते हुए कोयला नगर डीएवी स्कुल किड्स वींग की ओर से स्लम एरिया धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर के निकट छाईगद्दा में रह रहे गरीब परीवार के बच्चो के बीच गर्म कपड़ो के अलावे खाने पीने की चिजो का वितरण किया. मौके पर स्कुल की प्राचार्या वीणा श्रीवास्तव चाईल्ड वेलफेयर सोसाईटी की अध्यक्ष नीता सिन्हा के अलावे स्कुल की दजर्नो शिक्षिका, नर्सरी, एल के.जी. एवं युके. जी. के बच्चे उपस्थित हुए.

इस दौरान स्लम ऐरिया में रहने वाले ये बच्चे काफी उत्साहित दिखे उनमें कपड़ा व दुसरी खाने पीने की चिजो को लेने के लिए हौड़ मची रही. वीणा श्रीवास्तव ने बताया कि स्कुल सहयोग नामक संस्था चलाती है जिसके माध्यम से हर वर्ष गरीब व जरूरत मंदो को इस तरह की मदद देने का प्रयास करती है.

Web Title : DISTRIBUTION OF WARM CLOTHES AMONG POOR CHILDREN