व्यवसाय के लिए उद्यम पुंजी योजना

धनबाद : कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में व्यवसाय करने की इच्छा रखने वालो को भारत सरकार लघु उद्योग को बढावा देने के उद्धेश्य से सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. भारत सरकार द्धारा संचालित पंजीकृत संस्था लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के पदाधिकारियो ने धनबाद समाहरणालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर उद्यम पुंजी योजना से जुड़ी महत्वपुर्ण जानकारी दी.

पदाधिकारीयो ने बताया कि उद्यम पुंजी योजना के तहत कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में व्यवसाय करने वालो को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जो कि ब्याज मुक्त होगा. उन्होने कहा कि सरकार द्धारा चलाये जा रहे इस योजना का एक मात्र उद्धेश्य ग्रमाीण आय और रोजगार को बढावा देना है. कृषि के अलावे इस योजना के माध्यम से मुर्गी पालन, मत्सय पालन, डेयरी प्रबन्धन, वित्त ग्रामीण प्रबन्धन आदि तरह के व्यवसाय कर सकेंगे.

Web Title : VENTURE CAPITAL SCHEME FOR BUSINESSMAN