डीएवी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस, हुए सास्कृतिक कार्यक्रम

धनबाद : कोयलानगर स्थित डीएवी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में प्राचार्य सह निदेशक केसी श्रीवास्तव ने महान शिक्षविद्द डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर मौजूद सभी शिक्षकगण तथा छात्र- छात्राओं ने
पूर्व राष्ट्रपति को नमन किया.

इसके बाद वरिष्ठ छात्रों ने सभी शिक्षकों से एक प्रार्थना सभा कराई. जिसमें प्रार्थना, प्रतिज्ञा समाचार वाचन किया गया. सांकृतिक कार्यक्रम में श्रुति चंद्रा द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना नृत्य मनमोहक रहा. इसके अलावा आठवीं की छात्र कुषाण ने रंग दे चुनरिया भजन गा कर सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम के अगले चरण में भाषण, शायरी, गजल, बॉलीवुड नृत्य, लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए. छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत राजकपूर की जीवन पर आधारित  शो भी अद्वितीय रहा. अंत में स्कूल के प्राचर्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उपहार देते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने शिक्षकों को छात्रों में जीवन मूल्यों का विकास करने एवं बच्चों को अनुशासित रहते हुए शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया.

Web Title : TEACHERS DAY CELEBRATED AT DAV SCHOOL HELD CULTURAL PROGRAM