झारखण्ड राज्य पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में धनबाद को 48 पदक

धनबाद : रामगढ़ में आयोजित छावनी परिसद फुटबॉल मैदान में 16 वीं झारखण्ड राज्य पैरा एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में 18 जिलो के 216 दिवांग खिलाडियों ने भाग लिया था.

इस खेल खुद प्रतियोगिता में धनबाद जिले में गोल्ड सिल्वर एवम ब्रॉन्च मैडल सहित कुल 48 पदक आये. 100  मीटर की रेस में गोविन्द प्रसाद नोनिया ने स्वर्ण पदक लेकर धनबाद का नाम रोशन किया है.वही गोवर्धन रजक ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मैडल लाया है.

Web Title : DHANBAD IN JHARKHAND STATE PARA ATHLETICS CHAMPIONSHIP 48 MEDALS