आरपीएफ एथेलेटिक्स चैंपियनसिप में तीसरे दिन मैराथन दौड़

धनबाद : धनबाद  रेल डिवीज़न द्वारा चल रहे ऑल इंडिया आरपीएफ एथेलेटिक्स चैंपियनसिप के तीसरे दिन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमे प्रतिभागियों ने आइएसएम लोअर ग्राउंड से बिरसामुंडा पार्क तक का सफर तय कर वापस  आइएसएम ग्राउंड पहुंचे.

 इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट ने बताया की कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे प्रथम उत्तर रेलवे के संजय कुमार, द्वितीय भगवान सहाय पूर्व रेलवे और बिपिन कुमार कुमार दक्षिण रेलवे तीसरे स्थान पर रहे वंही उन्होंने इस सफलता के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. 

Web Title : RPF ATHLETICS CHAMPIONSHIPS MARATHON THIRD DAY