मनमानी करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ चलाया गया अभियान

धनबाद : होली के मद्देनजर धनबाद ट्रेफिक पुलिस ने आज धनबाद के कई चौक चौराहों में विशेष अभियान चलाकर करीब तीस ऑटो को जब्त किया.

ट्रेफिक डीएसपी अशोक तिर्की की कहना है की धनबाद में ऑटो वाले अपनी मनमानी करते हुए गलत रूट में भी ऑटो चलाते है जिसके कारण  जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

ऑटो वालो के लिए कई दिशा निर्देश भी है लेकिन वे उनका पालन नहीं करते है. कई ऑटो वाले बिना कागज़ के भी सड़क पर ऑटो दौड़ाते है. उन्ही ऑटो वालो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है

Web Title : ARBITRARY OPERATION LAUNCHED AGAINST THE AUTO DRIVERS