सुरेश सिंह हत्याकांड का गवाह देवेन्द्र सिंह की कोर्ट में पेशी

धनबाद : धनबाद के बहुचर्चित सुरेश सिंह हत्याकांड का सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. देवेंद्र सिंह सुरेश हत्या कांड का मुख्य गवाह है लेकिन उस पर कई मामलो में मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज है. उन्ही मामलो  में वो धनबाद जेल में बंद था आज कोर्ट  में उसकी पेशी थी.

देवेन्द्र को पूरी सुरक्षा के साथ गुप्त तरीके से धनबाद कोर्ट में पेश किया गया था. देवेंद्र सिंह ने बताया की जब वे जेल के  बाहर थे तो उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. वही रामाधीर सिंह के बारे बताते हुए कहा की उनसे किसी तरह की मुलाकात नहीं हुई थी.

Web Title : SURESH SINGH MURDER CASE WITNESS DEVENDRA SINGH COURT APPEARANCE