होटलों को सील करने का अभियान गलत : मेयर

धनबाद : धनबाद जिला होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम कटेसरिया, सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अशोक चौरसिया, मोहन अग्रवाल, अजय गुप्ता शामिल थे.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेयर से कहा कि निगम प्रशासन द्वारा होटलों को सील करने का अभियान गलत है. अगर लाइसेंस जरूरी है तो इसके लिए नोटिस दे कर समय दिया जाये, फाइन लगाया जाये. मेयर ने कहा कि होटल के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है. किसी व्यापारी के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे. निगम प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिया जायेगा.

Web Title : DISTRICT HOTEL AND RESTAURANT ASSOCIATION DELEGATION MET WITH MAYOR