जीटा का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री से

धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज ट्रेड एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. बजट पूर्व चर्चा में धनबाद एवं उसके आसपास औद्योगीकरण के विषय में प्रयास के संदर्भ में हुई प्रगति एवं नए उद्योगों लगने में हो रही कठिनाई से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से कानून व्यवस्था, जमीन संबंधित विभागीय समस्याओं पर चर्चा की.

माडा से धनबाद के उद्योग व्यवसाय को होनेवाली समस्याओं से पुन: अवगत कराया. सिंगल विंडो सिस्टम में सुधार म्यूटेशन में होनेवाली परेशानियों के दूर करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जीटा महासचिव राजीव शर्मा, पुष्कर डोकानिया, नंदलाल अग्रवाल बसंत अग्रवाल शामिल थे.

Web Title : ZITA DELEGATION MET WITH CHIEF MINISTER