अम्बाला से प्रताड़ित होकर भागा बच्चा और राजगंज से गायब बच्चे का मामला चाइल्ड लाइन पंहुचा

धनबाद : गलफरबड़ी, ओपी द्वारा आज बाल कल्याण समिति धनबाद में एक 14 वर्षीय बच्चे को प्रस्तुत किया गया. बच्चे ने जो बताया काफी चौंकाने वाला था.

उसने कहा की दीपक नेपाली नाम के व्यक्ति ने उसे अम्बाला के एक होटल में बेच दिया था. होटल मालिक उसे बहुत मारपीट करता. और वह किसी तरह भागकर यंहा पंहुचा है.

निरसा गलफरबाड़ी से पुलिस ने उसे पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंपा है. सीडब्लूसी के शंकर रवानी ने कहा कि बालक सिलीगुड़ी, बंगाल का रहने वाला है. सीडब्लूसी सिलीगुड़ी से संपंर्क कर बच्चे को बंगाल भेजा जायेगा.

वन्ही दुसरे मामले में आज बाल कल्याण समिति, धनबाद में राजगंज के रहने वाले अनूप कुमार चौरसिया ने अपने 17 वर्षीय पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है.

सीडब्लूसी में आवेदन देकर अनूप कुमार चौरसिया ने कहा कि उनका बेटा 20 अगस्त से लापता हैं.

वह अपने दोस्तों के साथ बागदाह बस्ती फुटबाल खेलने की बात कहकर घर से निकला था, जो अभी तक घर नहीं पहुंचा है. जिसपर शंकर रवानी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में 24 घंटे बाद मामला दर्ज कर बच्चे की खोजबीन कर लेने की बात कही है.

 

Web Title : CHILDREN HARASSED FROM AMBALA AND REACHED THE CHILD LINE