अगले तीन दिनों तक आग उगलता रहेगा सूरज

धनबाद : अभी सात दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. सबसे बुरा हाल शनिवार को होने वाला है. शनिवार को शहर का तापमान 45 डिग्री पार रहने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार दोनों दिन न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इधर, मॉनसून ट्रैकिंग एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. लू भी चलेगी. गर्म पछुआ हवा रफ्तार 15 से 20 किमी की रफ्तार से बहेगी. उन्होंने कहा कि 20 मई के बाद प्री मानसून बारिश शुरू हो सकती है. यानी 20 मई के बाद लोगों को राहत की उम्मीद की जा सकती है.

Web Title : TEMPERATURE WILL INCREASE OF CITY TILL NEXT THREE DAYS