फ़िलहाल गर्मी से राहत नहीं, मानसून के इंतजार में धनबादवासी

धनबाद : मानसून पिछले दो दिनों से सुस्त पड़ गया है. ऐसे में धनबाद समेत अन्य इलाकों में मानसून के प्रवेश में वक्त लग सकता है. अनुमान के मुताबिक शहर में मानसून का प्रवेश 16 से 20 मई के बीच होगा. इस दौरान शहर का तापमान काफी तल्ख रहेगा. इसका अंदाजा शनिवार के मौसम से लगाया जा सकता है.

शनिवार को शहर का तापमान 44 डिग्री पार कर गया था. आज तापमान 43 डिग्री रहने की उम्मीद है. राजकीय पॉलिटेक्निक भागा के वरीय शिक्षक डॉ एसपी यादव ने बताया कि मानसून से ठीक पहले तापमान में वृद्धि अच्छा संकेत है. यानी मानसून के दौरान शहर में अच्छी बारिश होगी.

वहीं मानसून आने से पहले में बारिश होती रहेगी. हालांकि यह बारिश कब होगा और किस समय होगा बताना मुश्किल है. हालांकि दो से तीन दिन के बाद छत्तीसगढ, बिहार, झारखंड, उड़ीसा आदि में लो प्रेशर की स्थिति बनेगा. मानसून के पहले भी अच्छी बारिश हो सकती है.

Web Title : DHANBAD RESIDENTS WAITING FOR MONSOON