पोषण सखी के चयन में हो रही धांधली को लेकर एडीएम ने की जन सुनवाई

धनबाद : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में पोषण सखी के चयन में जमकर मिल रही धांधली की शिकायत के आलोक में सोमवार को दूसरी बार जन सुनवाई एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा की उपस्थिति में हुई. जनसुनवाई में पर्वेक्षिका और सीडीपीओ पर न्युक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाने का मामला आया इसके तहत 265 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुल 67 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्युक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये.

ज्ञात हो कि महिला अभ्यर्थियों के द्वारा इससे पूर्व 86 आपत्तियां दर्ज कराई गयी थी. एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा ने बताया कि जिन -जिन क्षेत्रों में आपत्तियां दर्ज कराई गयी है वहां चयन प्रक्रिया की जाँच कराई जाएगी और फिलहाल वहां चयन निरस्त कर नए सिरे से नियमानुकूल चयन प्रक्रिया  सम्पन्न कराई जाएगी.

Web Title : BUNGLE IN SELECTION OF POSHAN SAKHI