बरवाअड्डा में क्षत्रिय महासभा की बैठक

बरवाअड्डा : धनबाद जिला क्षत्रिय महासभा की एक बैठक रविवार को प्राथमिक विधालय काशीटाड़ में हुई. बैठक में गोविंदपुर प्रखंड में क्षत्रिय महासभा का चुनाव एवं समाज के विकास व नीलकंठ वासनी मंदिर कतरास में धर्मशाला का विस्तार के बारे में चर्चा की गई.

मौके पर जगरनाथ सिंह, खेमनारायण सिंह, दर्शन प्रसाद सिंह, अजीत सिंह, नारायण सिंह, बदरी सिंह, संजय कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, यमुना सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंग, किशुन सिंह, गौरी शंकर सिंह,
खुलाल सिंह, प्राण सिंह श्याम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD OF KSHATRIYA GENERAL ASSEMBLY AT BARWADDA