स्कुल के छत का प्लास्टर गिरा, तीन बच्चे और प्रधानाध्यापक घायल

मुगमा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा व मंडमन कोलियरी में संचालित अपर प्राइमरी स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया. इससे प्रधानाध्यापक व तीन बच्चे चोटिल हो गए.

स्कुल का आलम यह है की स्कुल में अध्ययनरत 85 बच्चे में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण स्कूल आना नहीं छह रहे है. विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा तीन तक पढ़ाई होती है.

स्कूल में न तो पेयजल व न ही शौचालय की व्यवस्था है. प्रधानाध्यापक एससी चक्रवर्ती ने बताया कि विद्यालय भवन जर्जर है. जिस कारण बच्चे भय से स्कुल आना नहीं चाहते.

ईसीएल मुगमा के अभिकर्ता, कोलियरी प्रबंधक व मुख्य महाप्रबंधक को बताया और पत्र भी भेजा गया है. बावजूद ईसीएल मुगमा प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है

Web Title : SCHOOL ROOF PLASTER DROPPED THREE CHILDREN AND HEADMASTER INJURED