राजगंज का रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के बाघमारा प्रखंड के राजगंज में कार्यरत राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की राजस्व कर्मचारी अब्दुल कुद्दूस के बारे में एक व्यक्ति ने जमीन मोटेशन के बदले दो हजार रिश्वत मांगे थे.

जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की थी. शिकायत के बाद एससीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर अब्दुल को उसके आवास पर रिश्वत के पैसो के साथ धर दबोचा. एसीबी की टीम अब्दुल के घर और दफ्तर की तलाशी लेकर कई कागजात को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है     

Web Title : RAJAGNJ REVENUE EMPLOYEE ARRESTED RED HANDED