उपायुक्त से मिला आईएमए का प्रतिनिधिमंडल

धनबाद : आईएमए का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त कृ़पानंद झा से मिला. राज्य में हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर 16 मई को डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार कार्यक्रम की जानकारी दी.

उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को शीघ्र हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, धनबाद शाखा के सचिव डॉ सुशील सहित अन्य शामिल थे. बताते चलें कि आईएमए झासा ने संयुक्त रूप से 16 मई को राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार की घोषणा की है.

Web Title : IMA SUBMITTED MEMORANDUM TO DC