स्थानीय नीति के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस

धनबाद : रघुवर सरकार द्वारा लागू किए गए स्थानीय नीति में यहां के मूलवासियों को दरकिनार किए जाने के विरोध में झामुमो सहित अन्य पार्टियों द्वारा 14 मई को झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को मशाल जुलूस निकला गया. इसका नेतृत्व मोर्चा नेता अशोक मंडल कर रहे थे.

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने निरसा दुर्गा मंदिर परिसर से मशाल जुलूस निकाला, जो निरसा चौक होते हुए सिनेमा मोड़ होते हुए निरसा चौक पर समाप्त हुआ. मौके पर शिवलाल सोरेन, रामनाथ मुर्मू, बोदिलाल हांसदा, नईम शेख आदि थे. इधर, विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निरसा थानेदार रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में निरसा गलफरबाड़ी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा बंदी से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई है.

Web Title : MASHAL PROCESSION IN AGAINST LOCAL POLICY